मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनपद में 85.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 23.16 करोड़ के शिलान्यास और 61.98 करोड़ के लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता भारत की प्राचीन परंपरा है, जिसका उद्देश्य मिलजुलकर समाज की समृद्धि सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता मंत्रालय गठित किए जाने से देश में सहकार आंदोलन को नई गति मिली है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण की दिशा में देश का नेतृत्व किया है। प्रदेश की सभी 671 समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा हो चुका है। 24 समितियाँ जन औषधि केंद्र के रूप में कार्यरत हैं और 640 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर का रूप दिया गया है। साथ ही 3838 समितियों का डेटा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस में दर्ज किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई पैक्स, डेयरी और मत्स्य समितियों के गठन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ब्याजमुक्त ऋण, मिलेट मिशन के तहत मण्डुवा की लाभकारी दर पर खरीद और विभिन्न आजीविका गतिविधियों में सहायता मिल रही है।
उन्होंने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए प्रदेश की 1.70 लाख से अधिक महिलाएँ ‘लखपति दीदी’ बनी हैं, जो सहकारिता की सफलता का बड़ा उदाहरण है।
पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य, खेल और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेज भवन, मल्टीपर्पज हॉल, स्टेडियम, बस स्टेशनों का निर्माण और हवाई सेवाओं के विस्तार पर तेजी से कार्य हो रहा है। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ये योजनाएँ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post