मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में आयोजित कार्यक्रम में 1035 सहायक अध्यापक (प्राथमिक शिक्षा) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जिनमें 17 विशेष शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उनके कंधों पर उत्तराखंड के भविष्य को गढ़ने की बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि संस्कार और राष्ट्र निर्माण की नींव भी रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक, तकनीक आधारित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े चार वर्षों में राज्य में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी रोजगार दिया गया है, जो सरकार की पारदर्शी और युवा हितैषी नीति का प्रमाण है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में शिक्षा विभाग में 11 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं और 3 हजार 500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देते हुए छात्रों को बेहतर भविष्य देने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post