इसे भी पढ़ें
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने धराली सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सचिव आपदा एवं आयुक्त गढ़वाल से राहत और रेस्टोरेशन कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के झील में डूबे हिस्से के लिए तत्काल वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही पैदल मार्ग और अन्य वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने सर्च ऑपरेशन्स को नवीनतम तकनीक के साथ तेज करने और प्रभावित लोगों के लिए रहने-खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि मार्ग बाधित होने से क्षेत्र के फल एवं सब्जी उत्पादकों को बाजार की समस्या हो रही है। इस पर उन्होंने कृषि सचिव को उत्तराखण्ड हॉर्टीकल्चर बोर्ड, मंडी परिषद, जीएमवीएन व केएमवीएन के सहयोग से खरीद और बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभावितों की आजीविका के लिए ऐप्पल मिशन, कीवी मिशन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना और होम स्टे जैसी योजनाओं को लागू करने पर बल दिया। साथ ही आपदा में पशुधन हानि का मुआवजा शीघ्र वितरित करने के भी निर्देश दिए।












Discussion about this post