मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे मुरादाबाद विनीता श्रीवास्तव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर रेलवे से संबंधित विभिन्न प्रकरणों और परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने ऋषिकेश–डोईवाला बाईपास रेलवे लाइन परियोजना के तहत राजाजी नेशनल पार्क और वन विभाग की 3.62 हेक्टेयर वन भूमि के संबंध में रेलवे, मुख्य वन्यजीव वार्डन और राजाजी नेशनल पार्क के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कर निरीक्षण आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी देहरादून को दिए।
उन्होंने देहरादून–मोहण्ड–सहारनपुर टनल आधारित रेलवे लाइन परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कर अद्यतन स्थिति से शीघ्र अवगत कराने तथा हर्रावाला रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण का मास्टर प्लान शासन से साझा करने के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे और जिला प्रशासन को संयुक्त सर्वे कर निरीक्षण आख्या शीघ्र देने को कहा।
कुंभ मेला 2027 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस को मिलकर संयुक्त ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा हरिद्वार रेलवे सुरंग के पास ढलान स्थिरीकरण कार्य शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट शासन को देने को कहा गया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post