मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम पहुंचकर उन्होंने 76.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित व स्वीकृत 6 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें दन्या–आरा सल्पड़ तथा चायखान–थुआसिमल मोटर मार्गों का सुधारीकरण, सत्यों में 33/11 केवी उप-संस्थान निर्माण, साथ ही राजकीय पॉलीटेक्निक सल्ट, दन्या और द्वाराहाट में भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए मास्टर प्लान की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापरक तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर हमारी आस्था का केंद्र है, जिसे दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करना होगा।
उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा वृद्ध जागेश्वर को भी समान रूप से विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही सड़क एवं अन्य अवसंरचनागत सुविधाओं की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जागेश्वर धाम को न केवल आध्यात्मिक, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से भी वैश्विक पहचान मिले। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर और आर्थिक समृद्धि के मार्ग और अधिक मजबूत होंगे।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post