देहरादून में बीजेपी की प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला का आगाज़ हुआ। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल. संतोष, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित भाजपा के नए प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यशाला में पार्टी संगठन को मजबूत करने और मिशन 2027 को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कार्यशाला सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी और मोर्चों के प्रमुखों को नए जोश के साथ एकजुट होकर काम करने का अवसर दे रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और अब नए दायित्व मिलने के बाद मिशन 2027 की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक मेहनत करेंगे। धामी ने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर टीम भावना से काम करें ताकि 2027 में प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बने।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
पुलिस ने पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड उमर खालिद और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों की धर पकड़ जारी है वही बेरोजगार युवा सड़कों पर संघर्षरत हैं, बेरोजगार संगठन का कहना है कि जब तक यह पेपर निरस्त नहीं हो जाता तब तक उनका धरना खत्म नहीं होगा वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इससे पहले भी नकल प्रकरण में 100 से ज्यादा लोग सलाखों के पीछे गए हैं, इस मामले में भी जो दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री












Discussion about this post