देहरादून मौसम में अचानक आए बदलाव और ठंड बढ़ने के साथ सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी और वायरल संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका के चलते सीएमओ देहरादून ने जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएमओ देहरादून डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम परिवर्तन के इस दौर में छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों में संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इस कारण अस्पतालों में दवाइयों, बुखार जांच किट, ऑक्सीजन और आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा गया है।
उन्होंने सभी स्वास्थ्य इकाइयों को OPD में आने वाले मरीजों की सावधानीपूर्वक जांच, वायरल लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्टिंग और आवश्यक होने पर मरीज को आइसोलेशन की सलाह देने को कहा। साथ ही स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया है।
सीएमओ ने आम जनता से अपील की है कि तापमान में गिरावट के चलते वे अपने कपड़ों में बदलाव करें, सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें, घरों में धूप लगने दें, अधिक भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें और संतुलित आहार के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं। वहीं उन्होंने कहा कि हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत चिकित्सीय सलाह ले।
डॉ मनोज कुमार शर्मा, सीएमओ देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post