देश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को देखते हुए राज्य सरकार व्यापक कार्ययोजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी के तहत पंचायत विभाग को अनटाइड फंड से रिहायशी क्षेत्रों की घनी झाड़ियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जंगली जानवरों के छिपने की संभावनाओं को कम किया जा सके।
मंत्री महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जंगली जानवरों के हमलों में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और घायलों के उपचार का पूरा खर्च वहन करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए जंगली जानवरों को प्राणी उद्यानों और वनतारा में सुरक्षित रखने की व्यवस्था पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। बड़े संस्थानों और कंपनियों से इन जंगली जीवों के भोजन एवं रखरखाव में आने वाले 20–25 लाख रुपये वार्षिक खर्च को वहन करने में सहयोग करने का अनुरोध किया जा रहा है।
सतपाल महाराज ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एक ओर जहां आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, वहीं दूसरी ओर वन्यजीवों की भी उचित देखभाल और संरक्षण करना है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post