जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इसी अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसने गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े वर्गों और महिलाओं सहित हर नागरिक को अधिकारों की आवाज प्रदान की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि आज संविधान को खतरा बताया जा रहा है, ऐसे में महापरिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि उसकी रक्षा हर कीमत पर की जाएगी।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि अम्बेडकर जी का मार्ग ही लोकतंत्र को मजबूत रखता है और उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और महासचिव राजीव भार्गव ने संविधान को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि उसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।
श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा सबसे बड़ा दायित्व है और बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि इसे सुरक्षित रखा जाए।
कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर बाबा साहेब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post