श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा उत्तराखंड की प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहर – पुरानी टिहरी की रामलीला को पुनर्जीवित करने के संकल्प के साथ भव्य रामलीला महोत्सव 2025 का आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक देहरादून के श्री गुरु नानक मैदान, रेसकोर्स में किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें ढोल–दमाऊ, शिव ढोल, मृदंग, पंजाबी ढोल, देव डोली और झांकियों का संगम देखने को मिला। भगवान राम दरबार और वाल्मीकि जी की झांकी विशेष आकर्षण रही। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा और प्रसाद वितरण से स्वागत किया गया और मैदान में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ समापन हुआ।
समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि 2024 में आयोजित रामलीला को 55 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा था, जबकि इस वर्ष आधुनिक तकनीक, लेजर और साउंड शो के साथ इसे और भव्य बनाया जाएगा। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Digital Live Telecast System के जरिए इस रामलीला को लगभग 75 लाख दर्शकों तक पहुँचाने का लक्ष्य है।
महोत्सव के दौरान भजन संध्या, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य मेला और 2 अक्टूबर को रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ व लंका के पुतला दहन का आयोजन होगा। प्रदेशभर से कलाकार अपनी कला प्रस्तुत कर सांस्कृतिक धरोहर का रंग बिखेरेंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post