देहरादून के रेसकोर्स ग्राउंड में चल रहा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर इस वक्त बना हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र।
सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अफगानिस्तान से आए ओनिक्स कलर स्टोन से बने शानदार हैंडीक्राफ्ट्स।
ओनिक्स स्टोन के बड़े फ्लावर पॉट, चैस बोर्ड, हाथी और शेर की मूर्तियां, भीड़ के शॉट्स।
ओनिक्स कलर स्टोन से बने फ्लावर पॉट, चैस बोर्ड, हाथी, शेर, कछुआ, मछली, वाटर फव्वारे और कई तरह के आइटम मेले में लोगों की भीड़ को अपनी ओर खींच रहे हैं।
मेले में पहुंचे हजारों दर्शक इन रंगीन पत्थरों से बनी कलाकारी देखकर दंग रह गए और खरीदारी करने में भी खासा उत्साह दिखा।
ओनिक्स से बने ये आइटम— वाटर फाउंटेन, विशाल चैस बोर्ड, सजावटी शेर-हाथी, वॉश बेसिन, लैंप, वाइन ग्लास और पेपर वेट, काफी पसंद किए जा रहे हैं। वही महिलाओं की भीड़ गहनों के स्टॉल, फूड स्टॉल्स पर भीड़ दिखाई दी।
मेले का आकर्षण सिर्फ ओनिक्स तक सीमित नहीं है। महिलाओं ने कोलकाता से आए गोल्ड प्लेटेड और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के स्टॉल पर भी जमकर खरीदारी की। चमचमाते ब्रेसलेट, चैन, कंगन और खूबसूरत हार ने महिलाओं का मन मोह लिया। वहीं, फूड स्टॉल पर भी युवाओं और परिवारों की भारी भीड़ जुटी रही, जहां देशभर के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया।
अरिंदम चटर्जी, आयोजक कर्ता ग्रैंड ट्रेड फेयर देहरादून
अनुराग राणा,आयोजक कर्ता ग्रैंड ट्रेड फेयर देहरादून
सोना, दर्शक
दर्शक (महिला)
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post