देहरादून नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि यह अभियान सभी 100 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
अभियान के तहत 1 अप्रैल से मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी मशीनों से फॉगिंग की जा रही है, वहीं 16 अप्रैल से मोहल्ला स्तर पर 100 छोटी मशीनों की मदद से नियमित फॉगिंग की जा रही है। 17 अप्रैल से नदियों, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में लार्वीसाइडल स्प्रे किया गया और अब 20 टैंकरों से सभी वार्डों में यह कार्य निरंतर जारी है। अब तक लगभग 5300 लीटर एंटी-लार्वा और 2950 लीटर डेल्टामेथ्रिन रसायन का छिड़काव किया जा चुका है।
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अतिरिक्त निगरानी, सर्वेक्षण और जनजागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है। स्कूलों, बस्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि घरों व आसपास पानी जमा न होने दें, कूलरों, टायरों और गमलों की सफाई करें और निगम के अभियानों में सहयोग करें। निगम का संकल्प है कि देहरादून को मच्छर-मुक्त और स्वस्थ नगर बनाया जाए।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post