शारदीय नवरात्र के नवें दिन राजधानी देहरादून में माता दुर्गा की पूजा-अर्चना और कन्या पूजन बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शहरभर में सुबह से ही मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास कर नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया।
वहीं देहरादून के प्रमुख मंदिरों – टपकेश्वर महादेव मंदिर, संतला देवी मंदिर, सहित कई दुर्गा पूजा समितियों द्वारा सजे पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की आराधना कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।
आचार्य डॉ विपिन जोशी, मुख्य पुजारी वैष्णो देवी मंदिर टपकेश्वर देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post