देहरादून स्थित एक निजी होटल में भारत-भारती द्वारा प्रांतीय संस्कृति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभरम्भ कैंट विधायक सविता कपूर, और गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की गई। कैंट विधायक सविता कपूर नें भारत भारती संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की कहा की ऐसे कार्यकर्मो से भारत की विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन होते है तो वहीं हम अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते है।
वहीं दून डिफेन्स अकादमी के एमडी संदीप गुप्ता नें कहा की भारत भारती का यह प्रयास सराहनीय है। क्यूंकि जिस प्रकार से आज देश में उथल पुथल चल रही है ऐसे में सभी लोगों क़ो एक प्लेटफार्म पर लाना और सबको यह बताना की हम सब एक है और हमें देश के लिए कार्य करना चाहिए।
वहीं भारत भारती के उत्तराखंड अध्यक्ष संदीप मुंडेपी नें जानकारी देते हुए बताया की देवभूमि उत्तराखण्ड में संस्था का यह प्रथम प्रयास है। संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विगत 20-22 जून 2025 को एकतानगर, गुजरात में देवभूमि उत्तराखण्ड ईफाई की गुक्त कंठ से सराहना की। बन्देगाएरम् से प्रारम्भित आयोजन में डा० सुरेन्द्र गुण्डेभी द्वारा अपने ओजस्वी सम्बोधन में मानवजीवन के अनछुए पहलुओं को बड़ी बारिकी से छुआ, उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन तभी सार्थक है जब हम सभी मानवों राहित सभी जन्तुओं का भी विषेश ध्यान करें, हमारा कोई भी कार्य किसी के लिये भी कष्टप्रद नही होना चाहिए।
सविता कपूर, विधायक, कैंट देहरादून
संदीप गुप्ता, एमडी, दून डिफेन्स अकादमी
संदीप मुंडेपी, उत्तराखंड अध्यक्ष, भारत भारती संस्था
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post