देहरादून में 09 वर्षीय बेटी की विधवा माँ सुप्रिया नौटियाल को बीमा के बावजूद लोन चुकाने का दबाव बनाने पर जिला प्रशासन ने HDFC ERGO GIC Ltd पर बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कंपनी पर ₹8,11,709 की रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) काटते हुए 5 दिन के भीतर ऋण माफी के आदेश दिए। समय पर कार्रवाई न होने पर कंपनी की संपत्ति कुर्क व नीलाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रिया ने शिकायत में बताया कि उनके दिवंगत पति द्वारा लिए गए वाहन ऋण पर बीमा होना बताया गया था, परन्तु पति की मृत्यु के बाद भी कंपनी लोन वसूली का दबाव बना रही थी।
डीएम ने इसे ऋण बीमा धोखाधड़ी मानते हुए कड़ा रुख अपनाया। कई अन्य बैंक और इंश्योरेंस कंपनियाँ भी प्रशासन की निगरानी में हैं। तहसीलदार को भू-राजस्व की भांति वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जनमानस को प्रताड़ित करने वाले बैंकों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post