उत्तराखंड की राजधानी देहरादून नगर निगम में एक ऐसा कर्मचारी है, जिसने कबाड़ को भी खूबसूरती में बदल दिया है। ड्राफ्टमैन दिनेश खन्ना ने बेकार पड़ी चीजों को नया जीवन दिया और अपने ऑफिस को हरे-भरे पौधों से ऐसा सजा रखा है। कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं।
देहरादून नगर निगम के कर्मचारी दिनेश खन्ना ने यह साबित कर दिया है कि अगर सोच सकारात्मक हो तो कबाड़ भी काम का बन सकता है।
ऑफिस में पड़ी खाली बोतलें, पुराने अंडों के छिलके, टूटी तराजू और बेकार पड़ी चीज़ें… सबको नया रूप देकर दिनेश खन्ना ने इन्हें पौधों और डिज़ाइनिंग के साथ एक नई पहचान दी है। वही
दिनेश खन्ना का मानना है कि बेकार पड़ी चीज़ों को अगर सही ढंग से उपयोग किया जाए तो न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा हो सकती है बल्कि कार्यस्थल की खूबसूरती भी बढ़ाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि बेकार पड़ी चीज़ों को फेंकने की बजाय इन्हें काम में लाया जाए। पौधे लगाने और सजाने से ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा हो गया। कबाड़ से खूबसूरती की मिसाल पेश करने वाले दिनेश खन्ना, लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। ऐसे प्रयास न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभदायक हैं बल्कि हर जगह हरियाली और सुंदरता का संदेश भी देते हैं।
दिनेश खन्ना, ड्राफ्टमैन नगर निगम देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post