देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सहारनपुर रोड माजरा स्थित देवभूमि CSC सेंटर में औचक निरीक्षण कर गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर केंद्र को तत्काल सील कर दिया।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी एवं तहसीलदार सुरेंद्र देव के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान केंद्र पर निर्वाचन से जुड़े दस्तावेज, बिना रेट लिस्ट, तथा प्रमाण पत्रों की पंजिका का अभाव पाया गया। पूछताछ में केंद्र संचालक अब्दुल वसीम और आसिफ कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके।
प्रशासन ने सीएससी आईडी 2756 23770017 वाले केंद्र को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि जनसेवा केंद्रों में पारदर्शिता की कमी या उपभोक्ता शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलेभर में सीएससी केंद्रों पर छापेमारी अभियान जारी है, और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post