विकासनगर में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता में कहा कि हरिद्वार नगर निगम भूमि खरीद घोटाले का असली मास्टरमाइंड आज भी सचिवालय में महत्वपूर्ण पद पर तैनात है। नेगी ने आरोप लगाया कि इस महाभ्रष्ट अधिकारी के इशारे पर पूरा खेल रचा गया और सरकार को लगभग 40 करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दबाव में आकर काम करने वाले 12 अधिकारियों को निलंबित किया गया और विजिलेंस जांच भी शुरू हुई, लेकिन असली गुनहगार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आईएएस रणवीर सिंह चौहान की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि भूमि का लैंड यूज बदलकर 14 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदी गई।
नेगी ने मांग की कि न्याय के सिद्धांतों को देखते हुए इस अधिकारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर घोटाले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post