जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कल हुए यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सुरक्षा के बावजूद पेपर लीक होना किसी ग्रुप या परीक्षा सेंटर्स की मिलीभगत का संकेत देता है। नेगी ने बताया कि पहले भी बेरोजगार आंदोलन में फंडिंग और कोचिंग सेंटर्स की संलिप्तता की बात सामने आई थी।
नेगी ने सरकार और पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया कि पेपर लीक और पूर्व बेरोजगार फंडिंग मामलों में कोचिंग सेंटर्स की भूमिका की गहन जांच कराए जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेश में अराजकता बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत कर पढ़ने वाले युवाओं के अधिकारों के साथ छल किया जा रहा है और इसे रोकना जरूरी है।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post