देहरादून के सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में चार दिवसीय धरोहर फेस्ट–2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ हुआ। ‘नवरंग’ थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा, यूसर्क की पूर्व निदेशक प्रो. अनीता रावत और ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे. काव्य ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि “धरोहर फेस्ट विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा दिखाने का अवसर देता है, साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखता है।”
मुख्य अतिथि प्रो. राणा ने विद्यार्थियों को मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि निरंतर प्रयास और लगन ही सफलता की कुंजी है।”
प्रो. अनीता रावत ने युवाओं को अपनी संस्कृति पर गर्व करने का संदेश दिया, जबकि आर.जे. काव्य ने विद्यार्थियों को अपने जुनून को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा दी।
फेस्ट के दौरान विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल, सिंगिंग, डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आगामी दिनों में सांस्कृतिक संध्या और म्यूजिकल बैंड नाइट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी यादगार बनाएंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post