सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय धरोहर फेस्ट–2025 का उत्साहपूर्ण और शानदार समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देहरादून आईएएस सविन बंसल और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अभिनव शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अपने संबोधन में सविन बंसल ने बताया कि धरोहर फेस्ट विद्यार्थियों की प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और आपदा प्रभावित विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क उच्च शिक्षा अभियान की प्रशंसा की और इसे समाज के प्रति संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने नशामुक्ति अभियान में ललित जोशी के योगदान की सराहना भी की।
सीडीओ अभिनव शाह ने भी सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार, समर्पण और अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
फेस्ट के अंतिम दिन फ्रेशर पार्टी और विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। म्यूजिकल नाइट में गायिका प्रियंका मेहर, रौंग्पा, सूरज, हास्य कलाकार गौरव लेखवार, डीजे कयारा, डीजे प्रोजैक्स, अनूप परमार, तनु रावत सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धरोहर फेस्ट संस्थान की रचनात्मकता, अनुशासन और ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी आगे भी शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post