भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल बाजपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक A P बाजपेई से मुलाक़ात की। अपनी मुलाकात में किसानों ने आगामी सीजन चलाने के लिए मिल में किए जा रहे मरम्मत कार्यों ,गन्ना मूल्य का समय से भुगतान ,सीजन चलने से पूर्व गन्ने का रेट निर्धारित करने,गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कुंतल करने, विगत चालू सीजन में केन अनलोडर , क्वॉड ,आरबीसी ,आदि की खराबी के कारण आई समस्याओं ,चीनी मिल में विगत दिनों 3 करोड़ 79 लाख की वित्तीय अनिताओं की जांच आदि विषयों पर चर्चा की ।
जिस पर प्रधान प्रबंधक ने मिल स्तर की समस्याओं को अपने स्तर से शीघ्र समाधन करने तथा 3 करोड़ 79 लाख की वित्तीय अनियमितता की जाँच की कार्यबाही गतिमान होने का आश्वाशन दिया ।आगामी पिराई सत्र 1 नवंबर 2025 से प्रारम्भ करने के लिए मुख्य अभियंता अभषेक कुमार द्वारा समस्त मरम्मत कार्य 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा कराने का वादा किया गया ।
देखे वीडियो:
विजेंद्र सिंह डोगरा किसान नेता ।।
कर्मसिंह पड्डा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यनियन
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post