जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों एवं चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से प्रभावित परिसम्पत्तियों का विस्तृत विवरण निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के आधार पर न केवल तत्काल राहत कार्यों को गति दी जा सकेगी,बल्कि प्रभावित परिवारों की दीर्घकालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ठोस पुनर्वास योजनाएं भी बनाई जा सकेंगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा में क्षतिग्रस्त भवनों, होटलों, सड़कों, पुलों, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति लाइनों के साथ-साथ कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं अन्य ग्रामीण आजीविका से जुड़े क्षेत्रों में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन शीघ्रता से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और एकीकृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएं,जिससे राहत एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।
Reported By: Gopal Nautiyal













Discussion about this post