देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अतिक्रमण हटाने की प्रगति की 5वीं अंतरविभागीय बैठक में अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की भूमि, सड़क, नहर या भवन पर अवैध अतिक्रमण है, उसे तय समयसीमा में हटाना अनिवार्य है। समयसीमा में कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा तथा निलंबन व सेवा बाधित जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने विभागों से उनकी परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण हटाने की समयसीमा मांगी और जिन विभागों की भूमि पर अतिक्रमण नहीं है उनसे प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हरबर्टपुर में लंबे समय से लंबित 3 अतिक्रमण मामलों पर ढिलाई दिखने पर डीएम ने ईओ को फटकार लगाई और 2 दिन में कार्रवाई न होने पर निलंबन की चेतावनी जारी की।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम देहरादून ने 203 में से 194 अतिक्रमण हटाए हैं, सिंचाई विभाग ने 315 में से 221, लोनिवि प्रांतीय खंड ने 125 में से 87 तथा एनएच डोईवाला ने 9 में से 7 अतिक्रमण हटाए हैं। अन्य विभागों में भी कार्रवाई जारी है।
डीएम ने कहा कि अतिक्रमण सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक सुविधा में बाधा उत्पन्न करता है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post