देहरादून के ऋषिकेश तहसील परिसर में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 326 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। करीब 5.30 घंटे तक चली मैराथन जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में पेयजल, सड़क, भूमि विवाद, पेंशन, बिजली, बैंक, समाज कल्याण और नगर निगम से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई, समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती, नशामुक्ति केंद्र की जांच, बैंक उत्पीड़न और बुजुर्गों को विधिक सहायता जैसे मामलों पर डीएम ने तत्काल निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रशासन जनता को त्वरित न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है और जन-प्रशासन संवाद मजबूत होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी।
संविन बंसल, जिलाधकारी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post