केंद्रीय सतर्कता आयोग सीवीसी के दिशा निर्देश पर सोमवार से एम्स, ऋषिकेश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आगाज हो गया। सप्ताह के प्रथम दिवस संस्थान के लगभग सभी विभागों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली गई,जिसमें संस्थान के चिकित्सकों,फैकल्टी सदस्यों, आला अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी ने समवेत स्वर में भ्रष्टाचार जैसी कुरीति से मन बचन व कर्म से लड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर कहा गया कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को निरमूल करने की नैतिक संकल्प शपथ से ही हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति संभव है।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में एम्स,ऋषिकेश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलने वाले सप्ताह के पहले दिन मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित सार्वजनिक समारोह में संस्थान के चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामुहिकरूप से ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post