उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजीला अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक लीग मुकाबले में दून किंग राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून टाइटंस को 49 रनों से हराया। टीम ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में बेहतरीन तालमेल दिखाया और पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक एवं वर्तमान मानवाधिकार आयोग के सदस्य रामसिंह मीणा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, एकता और टीमवर्क का प्रतीक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखने की अपील की और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
पहली पारी – दून किंग राइडर्स 172 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दून किंग राइडर्स ने 20 ओवर में 172 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज़ों ने सधी हुई शुरुआत की और मध्यक्रम ने रन गति बनाए रखी।
अंतिम ओवरों में अभय सिंह कैंतुरा ने सिर्फ 8 गेंदों में 17 रन (3 चौके, 1 छक्का) की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया।
दूसरी पारी – दून टाइटंस 123/7
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून टाइटंस शुरू से ही दबाव में रही। दून किंग राइडर्स के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। लगातार विकेट गिरने और बढ़ते रनरेट ने उनकी मुश्किलें बढ़ाईं। टीम 20 ओवर में 123/7 तक ही पहुँच सकी।
सबसे चमकदार प्रदर्शन – अभय सिंह कैंतुरा
गेंदबाज़ी में भी अभय सिंह कैंतुरा ने दम दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने दून टाइटंस की पारी पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दून किंग राइडर्स की यह जीत टीम की शानदार तैयारी और संतुलित प्रदर्शन का नतीजा रही।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post