देहरादून में त्योहारों के मद्देनज़र दून पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान मुख्य मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने 152 बीएनएसएस के तहत 158 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजी, जबकि 81 पुलिस एक्ट के तहत 280 लोगों का चालान कर ₹70,000 का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा, 83 पुलिस एक्ट के तहत 85 व्यक्तियों के चालान न्यायालय में प्रेषित किए गए।
पुलिस का यह अभियान सार्वजनिक मार्गों पर सुगम आवागमन बनाए रखने और अतिक्रमण मुक्त बाजार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post