देहरादून में दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना के बाद एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने कैमिकल दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की। कोतवाली नगर क्षेत्र में 4 व ऋषिकेश क्षेत्र में 1 दुकान पर सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री की जांच की गई।
पुलिस ने दुकानों के स्टॉक व रजिस्टर चेक कर खरीदारों की जानकारी जुटाई तथा दुकानदारों को बिना पहचान पत्र व बिल के उक्त केमिकल पदार्थो को विक्रय न करने की हिदायत दी गयीं है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post