मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस (9 नवंबर) को रजत जयंती के रूप में भव्य रूप से मनाने की घोषणा का श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में चहुंमुखी विकास हुआ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 से 12 नवंबर तक रजतोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन” की सरकार ने केंद्र से निरंतर सहयोग पाकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से राज्य में आपदा राहत पैकेज, लंबित परियोजनाओं को मंजूरी, बजट सहायता में वृद्धि, हरिद्वार और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे, राजाजी नेशनल पार्क में एलिवेटेड रोड, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1,481 किमी सड़क निर्माण जैसी अनेक योजनाएँ पूरी की गई हैं।
इसके साथ ही ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन पर कार्य तेजी से जारी है और 11 रेलवे स्टेशनों को “अमृत स्टेशन” के रूप में विकसित करने के लिए ₹5,131 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जो प्रशासन की कुशल व्यवस्था का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जैविक खेती, नए विश्वविद्यालय, खेल एवं आयुर्वेद को प्रोत्साहन, कठोर नकल विरोधी कानून, नया भूस्वामित्व कानून, रोजगार सृजन, और वाइब्रेंट विलेज योजना जैसे कदमों ने उत्तराखंड के विकास को नई दिशा दी है।
द्विवेदी ने कहा कि यह रजत जयंती न केवल राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि “नए उत्तराखंड” के निर्माण के संकल्प का प्रतीक भी है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post