उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने आज रूड़की ब्लॉक में सभी अधिकारियो, ग्राम प्रधान और बीडी सी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा की हरिद्वार ज़िलें के सभी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण शिविर लगाए जाएंगे जिनके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचेंगी। देशराज कर्ण वाल ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों को कैंपों को सफल बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होंगी।
राज्य मंत्री ने कहा की वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद आभारी है जिन्होंने झबरेड़ा विधानसभा के पांच अंबेडकर पार्कों के सौंदर्यकरण के लिए आदेश दिए हैं यह पार्क नन्हेड़ा अनंतपुर, तांसीपुर,ठस्का, डेलना और शेरपुर खेलमऊ आदि गांव में पार्कों का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के इस प्रयास से दलितों का सम्मान और स्वाभिमान और अधिक बढ़ेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख लुबना राव,खंड विकास अधिकारी सुमन दत्ताल, सभी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी एवं समस्त जनप्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।
देसराज कर्णवाल (राज्यमंत्री उत्तराखंड)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post