उत्तराखंड शासन ने डॉ. आशुतोष सयाना को राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर का नियमित प्राचार्य नियुक्त किया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए।
डॉ. सयाना इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग में निदेशक (2015 से अब तक) और दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के प्राचार्य (2019-2024) रह चुके हैं। जनरल सर्जरी, ट्रॉमा केयर और मिनिमल एक्सेस सर्जरी में विशेषज्ञ डॉ. सयाना को एक अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने 1994 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर से एमबीबीएस और 1999 में केजीएमसी, लखनऊ से एमएस (जनरल सर्जरी) किया। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं देने के अलावा, एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक भी रहे। दिल्ली के कई अस्पतालों में भी उन्होंने अपनी विशेषज्ञता दी है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले डॉ. सयाना ने चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक विकास को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को एक स्थायी और अनुभवी नेतृत्व मिला है, जिससे शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य और अधिक सुचारू होंगे।
“श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी देने के लिए मैं मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और शासन का आभारी हूं। गढ़वाल क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी मिलने पर यहां की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेरा संकल्प है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को देश के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में शामिल किया जाए।”
— डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post