रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर अचानक छापामार कार्रवाई की,छापेमारी की भनक लगते ही कई मेडिकल स्वामी अपनी -अपनी दुकानों को बंद कर मौके से भाग गए।
इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रामनगर में 12 मेडिकल स्टोरो पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।जिसमें महालक्ष्मी मेडिकल,न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में भारी अनियमितताएं पाने पर तीनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल करने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।साथ ही दो मेडिकल स्टोरों पर भी भारी अनियमितताएं मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज जो मेडिकल स्टोर बंद कर भागे हैं, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है शीघ्र इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर इस मेडिकल स्टोर को तत्काल मौके पर सील करते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के साथ ही लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है।
देखे वीडियो:
मीनाक्षी बिष्ट,वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल
Reported By: Praveen Bhardwaj











Discussion about this post