ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक बुजुर्ग दंपती से 69 लाख रुपये की साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा अधिकारी बताकर करीब 60 दिनों तक बुजुर्ग को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और बड़ी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली।
गंगानगर निवासी 81 वर्षीय भगवत नारायण झा और उनकी पत्नी कमल झा ने बताया कि 17 नवंबर 2025 को आए एक कॉल के बाद उन्हें गिरफ्तारी और संपत्ति जब्ती की धमकी दी गई। ठगों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखते हुए लगातार निगरानी की और परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। मानसिक दबाव में आकर दंपती ने जमीन बेचकर 40 लाख और अलग से 29 लाख रुपये ठगों को दे दिए।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भागवत नारायण झा, पीड़ित बुजुर्ग
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post