प्रदेश मंत्री नेहा जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनने जा रहा है, क्योंकि पहली बार कोई पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बनाने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि एक समय राज्य को ‘पेंडुलम स्टेट’ कहा जाता था, जहां दोबारा कोई सरकार नहीं लौटती थी, लेकिन जब नीति सही हो, नीयत साफ हो और नेतृत्व मजबूत हो तो कोई मिथक टिक नहीं पाता। नेहा जोशी ने कहा कि भाजपा संगठन लगातार जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को समझा रहा है और जमीन से मिलने वाले फीडबैक को सीधे सरकार तक पहुंचाने का मजबूत कनेक्शन बना रहा है, जिससे जहां भी बदलाव या नए काम की जरूरत होती है, तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इसका परिणाम 2027 के चुनाव में साफ दिखेगा और भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार नहीं, बल्कि पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
नेहा जोशी, प्रदेश मंत्री, भाजपा
उत्तराखंड राज्य ने रजत जयंती वर्ष इस बार बड़े धूमधाम से मनाया लेकिन इसके उलट यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व उत्तराखंड के युवाओं में अलग सा जोश देखने को मिल रहा है प्रदेश मंत्री गौरव पांडे की अगर माने तो उनका साफ तौर पर कहना है कि जिस प्रकार से विकास की गंगा बह रही है और उत्तराखंड का युवा मुख्यमंत्री धामी पर विश्वास कर रहा है ऐसे में 2027 के चुनाव में तीसरी बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की कमान संभालेंगे और मिथक तोड़ते हुए उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाएंगे उत्तराखंड के युवाओं में महिलाओं में उनके प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
गौरव पांडे प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post