मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 125वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को बोर्ड में शामिल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स की लागत कम करने और सस्ते ऋण की व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। अगले वित्तीय वर्ष का बजट फरवरी-मार्च तक बोर्ड से स्वीकृत कराने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य सचिव ने यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पीटीसीयूएल में विजिलेंस मैकेनिज्म तैयार करने तथा 1 जनवरी 2026 से ईआरपी लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों कॉर्पोरेशन अपने त्रैमासिक प्रदर्शन की समीक्षा करें ताकि लक्ष्यों की प्रगति का आकलन हो सके।
साथ ही, नई तकनीकों के प्रयोग से पहले सीमित स्तर पर परीक्षण करने और सभी परियोजनाओं के लिए तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post