सितारगंज नवीन मंडी में धानों की तुलाई न होने पर किसान बैठे धरने पर वही उपस्थित किसान ने बताया कि धानो के रेट और माऊस्चर।को लेकर प्रॉब्लम है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे धान सही तरीके से तोले जाएं वहीं उपस्थित मंडी सचिव ने बताया कि बाहर से आ रही ट्रालियों को लेकर यहां कन्फ्यूजन हो रहा है बाहर के ट्राली वाले धान लेकर आते हैं और उनके कागजात भी पूरे नहीं होते हैं लेकिन वह लाइन में लग जाते हैं…
इस वजह से आस पास के क्षेत्र वाले किसान अपने धानों की तुलाई नहीं करवा पाते हैं लेकिन अब आपस में सहमति बन गई है कि अगर कोई भी व्यापारी बाहर से धान लेकर के यहां आएगा तो उसके कागजात पूरे देखे जाएंगे उसके बाद ही उसके धान की तुलाई की जाएगी साथ ही तय हुआ की ट्राली से धान पलटने के बाद ही माऊस्चर की क्वालिटी देखी जाएगी..
मंडी सचिव सितारगंज नवीन मंडी
किसान सितारगंज
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post