स्वतंत्रता संग्राम में 43 सेनानी देने वाले मुनस्यारी क्षेत्र के नागरिक 15 अगस्त को अपनी उपेक्षा से खफा होकर उपवास पर बैठे। लोगों ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुनस्यारी की महिलाओं को आमंत्रित नहीं किया गया, जो सीमांत क्षेत्र का अपमान है।
संघर्ष समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन सूची में बदलाव नहीं किया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों और देश-विदेश में रहने वाले मुनस्यारीवासियों ने उपवास रखकर विरोध जताया।
मर्तोलिया ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले इस क्षेत्र की महिलाओं को नजरअंदाज करना अपमानजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई और भविष्य में गारंटी न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
संघर्ष समिति संयोजक, जगत मर्तोलिया
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post