हल्द्वानी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड ने दीपावली के अवसर पर प्रदेशभर में सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया। कुमाऊँ मंडल के उपायुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में खाद्य निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में अस्वच्छता और एफ.एस.एस.ए.आई. लाइसेंस न होने के कारण कई इकाइयों को संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए। लगभग 8 क्विंटल मिठाई बरेली से हल्द्वानी लाई जा रही थी, उसे संदेहास्पद गुणवत्ता के कारण जब्त किया गया। इसके अलावा खिलौना बताशा निर्माण इकाइयों के नमूने भी संकलित किए गए।
अभियान के दौरान व्यवसायियों को केवल स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री बेचने, बिल के बिना खरीदारी से बचने और स्टॉक का विवरण रखने के निर्देश दिए गए। डॉ. कठायत ने कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटी या असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री बर्दाश्त नहीं होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुमाऊँ मंडल के अन्य जिलों नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी एफ.डी.ए. टीमों द्वारा वाहनों की जांच, निरीक्षण और सैंपलिंग जारी है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post