26 नवंबर को प्रदेश भर में संविधान दिवस मनाया जाएगा। वहीं किशोर न्याय अधिनियम के 10 साल पूरे होने और वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के अवसर पर उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। इस बीच उत्तराखण्ड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि हर स्कूल की सुबह की प्रार्थना सभा में वंदे मातरम गाया जाए क्योंकि आजकल के युवा राष्ट्रभावना से हीन हो रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमने निवेदन किया है कि हर स्कूल में चाइल्ड राइट्स ऑफिसर नियुक्त किया जाए जिसके लिए हमने शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा है ताकि कभी स्कूल में बाल अधिकार का हनन हो तो हम ऐसे लोगों की निरंतर क्षमता बना सकें।
डॉ. गीता खन्ना, अध्यक्ष, उत्तराखंड बाल आयोग
Reported By: Shiv Narayan











Discussion about this post