मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ के अंतर्गत विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गढ़ के हाई स्कूल खाटल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आयुष, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति सहित अन्य विभागों द्वारा प्रमाण पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि यंत्र, लक्ष्मी किट, नंदा गौरा व मातृत्व योजना के आवेदन, ई-केवाईसी, बीमा-पेंशन तथा रोजगार संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। कुल 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ग्रामीणों ने अभियान की सराहना करते हुए इसे जनहितकारी बताया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करते हुए सभी आवश्यक सेवाएं और प्रमाण पत्र बिना देरी उपलब्ध कराए जाएं।
लाभार्थी
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post