उत्तराखंड को नवीनतम राज्य खनन तत्परता सूचकांक में अपनी श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है, जिससे वह 100 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन का पात्र बन गया है. केंद्रीय खनन मंत्रालय के एक पत्र के अनुसार एसएमआरआई राज्य स्तर पर खनन क्षेत्र में सुधारों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई एक प्रमुख पहल है.
वहीं अब राजस्व को और बढ़ाने और खनन की चोरी को रोकने के लिए सरकार नदियों पर निगरानी के लिए 24 घंटे नाइट विजन ड्रोन कैमरे लगाने जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिसकी सरकार उसी के कैमरे। ऐसे में सरकार खनन की चोरी कैमरा बंद करके करेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है।
सूर्यकांत धस्माना, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
मनवीर चौहान मीडिया प्रभारी भाजपा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post