धर्मनगरी हरिद्वार में मां गंगा की पवित्रता संरक्षण के उद्देश्य से एक नई जनजागरण मुहिम का शुभारंभ हुआ। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिरला घाट पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना और दूध-अभिषेक किया। इस अवसर पर सभी सनातनी हिंदुओं से अपनी दैनिक दिनचर्या में ‘हर हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ का उद्घोष शामिल करने का आह्वान किया गया।
संजय चोपड़ा ने कहा कि जैसे वाराणसी में ‘हर हर महादेव’, मथुरा-वृंदावन में ‘राधे राधे’, अयोध्या में ‘जय श्री राम’ और जगन्नाथ धाम में ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष नियमित रूप से किए जाते हैं, उसी प्रकार हरिद्वार में भी मां गंगा के सम्मान में उद्घोषों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि गंगा में कचरा, पुराने वस्त्र और प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री न डालें, ताकि नदी की स्वच्छता और आध्यात्मिक गरिमा बनी रहे।
धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि मां गंगा के दर्शन से ही पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि तीर्थ की मर्यादा और जनमानस में गंगा के प्रति श्रद्धा को बढ़ाने के लिए चरणबद्ध जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। यह मुहिम गंगा संरक्षण को जनांदोलन का रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post