जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शीघ्र पूरा किया जाए तथा स्वीकृत धनराशि का समय पर व्यय सुनिश्चित किया जाए। कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि और संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। सभी उप जिलाधिकारियों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तत्काल और प्रभावी रूप से करने को कहा गया। वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को भी वन भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को नियमानुसार शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए।
जनपद हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को सफाई अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कार्यालयों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और सफाई कार्यों की नियमित निगरानी करने को कहा गया। सफाई से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी साझा करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश भी दिए गए।
कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाने, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post