हरिद्वार के भीमगोडा स्थित मनोहर धाम में लघु व्यापार एसोसिएशन की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 नवंबर को संगठन के पदाधिकारी कुंभ मेला अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें कुंभ मेला 2027 की विकास योजनाओं में रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने और वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित स्थान दिए जाने की मांग प्रमुख रहेगी।
संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना और उत्तराखंड नगरी फेरी नीति के तहत लघु व्यापारियों को कुंभ क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से स्थापित किया जाना न्यायसंगत और आवश्यक है। वहीं, जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में लगभग 15 से 20 हजार फुटपाथ व्यापारी हैं, जो अपने परिवारों का भरण-पोषण इसी से करते हैं। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत इन व्यापारियों को सार्वजनिक पार्किंग स्थलों के समीप कारोबार की अनुमति दी जाए, ताकि एक नई और व्यवस्थित व्यवस्था की शुरुआत हो सके।
लघु व्यापार एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post