प्रदेशभर में चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में बड़ी संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। इन शिविरों में सामान्य बीमारियों के साथ ही कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। अब तक 2,76,608 लोगों की कैंसर जांच हो चुकी है, जिनमें 23,119 महिलाओं की सर्वाइकल, 85,246 महिलाओं की स्तन कैंसर और 1,68,243 लोगों की ओरल कैंसर जांच शामिल है।
जांच का सबसे बड़ा आंकड़ा ऊधमसिंह नगर (51,639), हरिद्वार (48,911) और देहरादून (35,702) जनपदों से सामने आया है। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भी हजारों लोगों ने कैंसर स्क्रीनिंग कराई।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन शिविरों ने न सिर्फ लोगों को उपचार और जांच की सुविधा दी है बल्कि महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता भी तेजी से बढ़ी है।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर प्रदेश की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल है। अभियान के तहत लोगों का न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है बल्कि उन्हें सेहत के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। अब तक इन शिविरों में 2.7 लाख लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें सर्वाइकल, स्तन और ओरल कैंसर की जांचे प्रमुख है। – डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post