पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना के चलते उस क्षेत्र की काफी जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए अधिग्रहित की जा रही है.. अब पंतनगर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा.. जिससे धीरे-धीरे प्रदेश के विकास की रफ्तार भी मजबूत होगी.. पंतनगर एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण की जद में आने वाले करीब 800 मकानों को भी नोटिस जारी किया गया है.. इसके बाद उन मकानों में रह रहे लोगों के सामने बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.. दरअसल वह पिछले कई सालों से उसे जगह पर निवास कर रहे हैं..
अपनी समस्याओं को लेकर उस क्षेत्र के सैकड़ो लोग किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सैकड़ो लोगों की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा की लंबे समय से उस जमीन पर रहने वाले लोग अब काफी परेशान हैं। सरकार को उनके लिए स्थाई समाधान की व्यवस्था करनी चाहिए।
राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक किच्छा
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post