हरिद्वार दौरे के दौरान किसानों ने सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ ही सीएम कौन फूलमालाएँ पहनाकर, पुष्पवर्षा कर और परंपरागत रूप से गन्ना भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान किसानों ने सीएम को किसान पुत्र की उपाधि भी दी, सीएम ने सम्मान के लिए किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹405 प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले साल से ₹30 अधिक है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि चीनी मिलों को किसानों का भुगतान समय पर करना ही होगा और जहाँ कहीं भी देरी या अनियमितता पाई जाएगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी….लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है….
झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने सरकार पर तीखा हमला बोला….उनका कहना है कि महंगाई, डीज़ल, कीटनाशक और मजदूरी दरों के अनुपात में गन्ने का मूल्य पर्याप्त नहीं है…. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने सिर्फ उत्तर प्रदेश की दरें कॉपी-पेस्ट किया हैं, जबकि किसान की वास्तविक लागत और हालात अलग हैं….वीरेंद्र जाति ने कहा कि पंजाब सहित कई राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में गन्ने का मूल्य कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल होना चाहिए, तभी किसान की आय दोगुनी करने की दिशा में आगे बढ़ पाएंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं…..विधायक ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में किसान हितैषी है, तो इकबालपुर चीनी मिल का 2018–19 और 2019–20 का ₹106 करोड़ का बकाया भुगतान किसानों को दिलवाकर दिखाए…उनका कहना है कि बिना बकाया चुकाए सरकार सिर्फ वाहवाही लूट रही है और किसानों को गुमराह कर रही है, जो शर्मनाक है।
वीरेंद्र जाति, विधायक , झबरेड़ा
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post