इसे भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में शराब की दुकानें बंद रहीं, लेकिन उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में खुलेआम अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। रोडवेज के पास स्थित अमित हांडी चिकन नामक दुकान में प्रतिबंध के बावजूद शराब बेची जा रही थी।
इसी दौरान आबकारी विभाग की टीम द्वारा होटल-ढाबों में गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान टीम ने उक्त दुकान से अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसे दुकान संचालक का भाई बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अमित हांडी चिकन की दुकान में पिछले कई महीनों से लगातार अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी और आबकारी विभाग द्वारा पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत कई बार चालान किया जा चुका है। इसके बावजूद बीच बाजार में शराब की बिक्री जारी रहना सवाल खड़े करता है।
आबकारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया है और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।












Discussion about this post