पहाड़ों में इन दिनों मां नन्दा देवी के उत्सव की धूम नजर आ रही है,बदरी पुरी के स्थानीय गांव बामणी में भी मां नन्दा देवी मंदिर में 4 दिवसीय कुबेर नन्दा देव उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, हर साल यहां महा अष्टमी उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है,आज इस देव उत्सव का तीसरा दिन बामणी गांव की विवाहित ध्यानियों बेटियों को समर्पित रहा..
बामणी गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार ने बताया कि पांडुकेश्वर बामणी गांव की ध्याणीयों के 300 से अधिक महिलाओं के समूह ने सामूहिक रूप से मां नन्दा को एक स्वर्ण नथ औरचांदी की पायल, भेंट की है,कल महा अष्टमी देवोत्सव के अंतिम दिन नन्दा चौक बामणी गांव में गाडू उत्सव आयोजित होगा, ओर रात्रि में नन्दा देवी को समर्पित देव जागर ओर पारंपरिक दाकुड़ी,चौंफला, सामूहिक लोक नृत्य होगा, ओर मां नन्दा की विदाई के साथ यह 4दिवसीय कुबेर मां नन्दा महा अष्टमी उत्सव का समापन होगा,,,
बामणी गांव, महिला मंगल दल अध्यक्ष, बीना पंवार
विजया देवी, बामणी गांव
ध्यानी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post